राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

सीरम इंस्टीट्यूट भारत सरकार को दो करोड़ वैक्सीन मुफ़्त देगा

मंगलवार को देश भर में मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया गया जिससे यह पता लगाया जा सके की कोविड से लड़ने की तैयारी किस तरह की है।
Sputnik
भारतीय मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने भारत सरकार को बिना किसी चार्ज के दो करोड़ कोविड वैक्सीन देने का ऑफर किया है।

इंस्टीट्यूट में गवर्नमेंट एंड रेगुलेटरी अफेयर्स के डायरेक्टर प्रकाश कुमार सिंह ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर यह जानकारी दी, और सरकार से यह जानना भी चाहा है कि वह डोजेस किस तरह लेंगे। एसआईआई अभी तक 170 करोड़ वैक्सीन सरकार को नेशनल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम के तहत दे चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों में से 2 परसेंट की रेंडम सेंपलिंग भी शुरू कर दी है, अभी तक 3 दिनों में 32 लोग पाज़िटिव आ चुके हैं। इसके साथ साथ देश में जिनोम सीक्वेंसिंग भी लगातार चल रही है, जिससे वायरस के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाई जाये।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक केवल 27% लोगों ने एहतियात डोज ली है, सरकार का आग्रह है कि लोग जाकर डोज ले।
चीन में बढ़ते कोविड केसेस से सरकार की चिंता जरूर बढ़ी है, इसी के तहत केंद्र सरकार ने किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी राज्य सरकारों को अलर्ट जारी कर दिया है।
भारतीय मीडिया ने यह जानकारी दी कि सरकार ने अगले 40 दिन देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बताए हैं। ऐसा माना गया है कि हो सकता है कि जनवरी के महीने में कोविड के केसेस में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय की माने अगर केसेस में बढ़ोतरी भी होती है तो मरने वालों की और हॉस्पिटल जाने वालों की संख्या कम होगी।
विचार-विमर्श करें