ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

नए साल की पूर्व संध्या पर लोगों ने बिरयानी और पिज्जा का जमकर लुत्फ उठाया

नए साल का जश्न 31 दिसंबर से ही शुरू हो जाता है। नव वर्ष के स्वागत में लोगों ने खूब जमकर पार्टी की है। आप इसका अंदाजा नव वर्ष की पूर्व संध्या पर हुए फूड डिलीवरी के आंकड़े से लगा सकते हैं।
Sputnik
फ़ूड डिलीवरी ऐप स्विगी की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक लोगों ने बिरयानी और पिज्जा जमकर ऑर्डर किए। स्विगी ने तीन लाख 50 हजार से अधिक बिरयानी और ढाई लाख से ज्यादा पिज्जा ऑर्डर किया गया।

स्विगी ने दावा किया कि उसकी हैदराबादी बिरयानी की वेरायटी टॉप पर रही।

स्विगी के एक सर्वे के अनुसार, कंपनी की हैदराबादी बिरयानी के लिए 75.4 प्रतिशत ऑर्डर आए, उसके बाद 14.2 प्रतिशत लखनऊ और 10.4 प्रतिशत ऑर्डर कोलकाता वेरायटी के लिए आए।

वहीं स्विगी ने खिचड़ी के ऑर्डर का भी आंकड़ा साझा किया। पूरे भारत में स्विगी पर लगभग 12,344 लोगों ने नए साल की पूर्व संध्या पर खिचड़ी का ऑर्डर दिया। यह जानकारी स्विगी के सह-संस्थापक और सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने ट्वीट कर दी।
दूसरी ओर, ज़ोमैटो को 16,514 बिरयानी के ऑर्डर मिले, जो कि लगभग 15 टन है। जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने ट्वीट किया, “भारत के खूबसूरत लोगों को खुश करने के लिए भागीदार।” ज़ोमैटो ने यह भी साझा किया कि कंपनी ने पिछले साल की तुलना में नए साल की पूर्व संध्या पर ऑर्डर में 47 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी।
इससे पहले, दोनों प्लेटफार्मों ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट का खुलासा किया और साझा किया कि 2022 में भारतीयों ने सबसे अधिक बिरयानी का ऑर्डर किया। ज़ोमैटो के ऐप को 2022 में प्रति मिनट 186 बिरयानी ऑर्डर मिले। दूसरी ओर, स्विगी ऐप को 2022 में हर मिनट 137 बिरयानी ऑर्डर मिले।
विचार-विमर्श करें