विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

अन्य देशों की तुलना में भारत सापेक्ष रूप से उज्ज्वल स्थान पर: IMF अधिकारी

साल 2023 में वैश्विक विकास दर के मामले में दुनिया की नज़र एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत पर होगी। विश्व बैंक ने भी बेहतर आर्थिक गतिविधियों के चलते भारत का GDP 6.9 प्रतिशत का अनुमान लगाया है।
Sputnik
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि भारत को सेवा निर्यात में अपनी मौजूदा क्षमता का लाभ उठाना चाहिए, और इसे नौकरी से भरपूर विनिर्माण निर्यात तक विस्तारित करने की आवश्कता है।
"वर्तमान वैश्विक अर्थव्यवस्था में अन्य देशों की तुलना में भारत एक उज्ज्वल स्थान पर है, जो उल्लेखनीय रूप से बढ़ रहा है," आईएमएफ के उप प्रबंध निदेशक एंटोनेट सायह ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा।
भारत की आर्थिक नीतियों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, व्यापक आर्थिक नीतियां प्रतिकूल परिस्थितियों का बेहतर ढंग से सामना कर रही हैं। सरकार की राजकोषीय नीति आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को समर्थन कर रही है और मौद्रिक नीति लगातार उच्च मुद्रास्फीति से निपट रही है।
दिसंबर में जारी भारत पर आईएमएफ की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है, कि देश का वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वित्त वर्ष 2022-23 और 2023-24 में क्रमश: 6.8 प्रतिशत और 6.1 प्रतिशत की दर से बढ़ने वाला है। आईएमएफ के अनुसार भारत में लोगों को आने वाले दो वर्षों में मुद्रा स्फ़ीति से पूरी तरह से राहत मिल सकती है।
विचार-विमर्श करें