भारत की जी20 अध्यक्षता

योग से शुरू हुई G20 स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक, वीडियो वायरल

भारत की अध्यक्षता में हो रहे G20 सम्मेलन से पहले देश में विभिन्न कार्य समूहों की बैठकें हो रही हैं।
Sputnik
इसी क्रम में केरल के तिरुवनंतपुरम में स्वास्थ्य कार्य समूह की चल रही है। बैठक के दूसरे दिन के सत्र की शुरुआत योग और प्राणायाम से हुई।
इस दौरान बैठक में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिनिधियों ने योग कार्यक्रम में भी काफी दिलचस्पी दिखाई और उसमें हिस्सा लिया। योग कार्यक्रम का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
तीन दिवसीय इस बैठक का उद्घाटन कल केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍यमंत्री डॉक्‍टर भारती प्रवीण पवार ने किया था।
गौरतलब है कि 2023 में G20 के स्वास्थ्य ट्रैक में चार हेल्थ वर्किंग ग्रुप बैठक आयोजित की जाएंगी। एक हेल्थ मिनिस्ट्रियल बैठक भी होगी। तिरुवनंतपुरम के बाद गोवा, हैदराबाद (तेलंगाना) सहित देश के विभिन्न स्थानों पर बैठकें आयोजित की जाएंगी।
बता दें भारत ने एक दिसंबर को G20 की अध्यक्षता ग्रहण की है इसी के तहत अलग-अलग वर्किंग ग्रुप की बैठकें हो रही हैं।
विचार-विमर्श करें