13 फरवरी से चीन, सिंगापुर, हांगकांग, कोरिया, थाईलैंड और जापान से भारत आने वाले यात्रियों को कोविड-19 टेस्ट कराने की जरूरत नहीं होगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए दिशा-निर्देशों को अद्यतन करने के संबंध में उड्डयन सचिव को पत्र लिखा है। दरअसल, यह फैसला पिछले कुछ हफ्तों में इन देशों में कोविड-19 के मामलों में कमी आने के कारण लिया गया है।
हालांकि भारत में आने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के बीच SARS-CoV-2 के उत्परिवर्तित वेरिएंट के कारण संक्रमण की निगरानी के लिए दो प्रतिशत यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग की वर्तमान कवायद जारी रहेगी, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने समझाया।
गौरतलब है कि कोविड महामारी की नई लहर की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने 1 जनवरी से चीन, हांगकांग, जापान, कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया था। इन जगहों से आने वाले यात्रियों को फ्लाइट पकड़ने से पहले एयर सुविधा पोर्टल पर RT-PCR टेस्ट की निगेटिव कोविड रिपोर्ट अपलोड करनी पड़ती थी।