भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने संदिग्ध आईएसआईएस*(दाएश) से सहानुभूति रखने वालों की तलाश में तीन राज्यों में यानी तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 जगहों पर तलाशी ली।
ये तलाशी अभियान कथित तौर पर तमिलनाडु के कोयम्बटूर और कर्नाटक के मंगलुरु में पिछले साल हुए बम धमाकों के सिलसिले में चल रहा है।
मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि तीन राज्यों में लगभग पांच दर्जन स्थानों पर एक साथ छापे मारे गए, जिनमें तमिलनाडु के कोडुंगयूर और केरल के मन्नादी शामिल हैं।
तमिलनाडु में कोयंबटूर जिले के कोट्टई ईश्वरन मंदिर के सामने विस्फोटकों से लदी एक कार पिछले साल 23 अक्टूबर को फूट गई थी। एनआईए ने जांच के दौरान इस मामले में ग्यारह आरोपियों को गिरफ्तार किया।
*दाएश (आईएसआईएस/आईएस) रूस में प्रतिबंधित है
*दाएश (आईएसआईएस/आईएस) रूस में प्रतिबंधित है