राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब के सर्वाधिक वांछित अपराधी आतंकी लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा पर 15 लाख रुपए इनाम रखा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पंजाब राज्य के तरनतारन जिले के हरिके गांव में रहने वाला लांडा फिलहाल कनाडा के एडमॉन्टन के अलबर्टा में रहता हैं।
एनआईए ने कहा कि लांडा 20 अगस्त, 2022 के नियमित केस नंबर 37/2022/एनआईए/डीएलआई में वांछित है।
"अगर किसी व्यक्ति के पास लांडा की कोई जानकारी है जिससे उसकी गिरफ्तारी हो सकती है, तो जानकारी 011-24368800 नंबर पर, व्हाट्सएप और टेलीग्राम नंबर +91-8585931100 और ईमेल आईडी: do.nia a@gov.in पर और एनआईए के नई दिल्ली मुख्यालय में साझा की जा सकती है," एनआईए ने कहा।
लखबीर सिंह 2017 में हत्या, हत्या के प्रयास और एनडीपीएस में नामजद होने के बाद कनाडा भाग गया था।
साल 2021 में अमृतसर के पट्टी में दो अकाली कार्यकर्ताओं की हत्या में भी उसका नाम आया था। इसके बाद पंजाब पुलिस ने लखबीर सिंह के खिलाफ केंद्र सरकार को रेड कॉर्नर नोटिस लिखा।
लांडा का नाम पंजाब में हुई कई टारगेट किलिंग में भी सामने आ चुका है। बताया जाता है कि पंजाब के मोहाली और तरनतारन में हुए रॉकेट से चलती ग्रेनेड (आरपीजी) अटैक का मास्टरमाइंड भी लांडा था। उसने पाकिस्तान और पंजाब के स्थानीय गैंगस्टरों के साथ मिलकर इन हमलों को अंजाम दिया था।
हथियारों और ड्रग्स की सप्लाई के कारोबार में आतंकवादियों और गैंगस्टरों का उसने एक नेटवर्क भी बनाया रखा है।