भारत में झारखंड राज्य के बोकारो जिले के सेक्टर 12 के लोहांचल स्थित सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू से पिछले पांच दिनों में 400 से अधिक मुर्गियों की मौत हो गई है जिसकी पुष्टि कोलकाता की एक लैब ने की।
"रांची से पशुपालन विभाग की टीम ने मृत मुर्गियों के नमूने लेकर जांच के लिए कोलकाता और मध्य प्रदेश भेजे हैं। इस फार्म पर मुर्गियों की दो प्रजातियां कड़कनाथ और आरआईआर रखी जाती हैं और दोनों प्रजातियों में मौत हो रही है। जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है," जिला पशुपालन अधिकारी मनोज कुमार मणि ने कहा।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार अलर्ट पर है और वही दूसरी तरफ मुर्गियों की मौत के बाद जिला पशुपालन विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है।
पशुपालन विभाग और पोल्ट्री सेक्टर के लोग सक्रिय हो गए हैं और कई टीमें मामले की जांच कर रही हैं। बोकारो के उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी ने बैठक कर लोगों को चिकन न खाने की सलाह दी है।