ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

जंगल सफारी के दौरान गैंडे से बचने की कोशिश में जीप पलटी, विडिओ वायरल

भारतीय वन सेवा अधिकारी ने गैंडे का जीप पर किये गए हमले का विडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
Sputnik
भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के जलदापारा नेशनल पार्क में एक गैंडे ने गुस्से में जंगल सफारी के दौरान जीप को टक्कर मार दी जिससे जीप पलट गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जीप चालक ने वाहन को तेजी से निकालने की कोशिश की लेकिन वह जीप से नियंत्रण खो बैठा और जीप सड़क से हटकर पलट गई और हादसे के वक्त जीप में करीब छह पर्यटक सवार थे।
इस पूरे नजारे को साथ के दूसरे पर्यटक व्हीकल ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
"मुझे लगता है कि देश भर में वन्यजीव सफारी में साहसिक खेलों में सुरक्षा और बचाव के लिए दिशानिर्देशों को लागू करने का समय आ गया है। सफारी अब एक साहसिक खेल बन रही है! जलदापारा आज!" इस वायरल वीडियो के साथ कैप्शन 
24 सेकेंड के इस वीडियो में जीप पर सवार पर्यटक एक गैंडे को देख रहे थे तब अचानक गैंडे ने वाहन की तरफ धावा बोल दिया।
विचार-विमर्श करें