ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

रेलवे पुलिस ने 97 भारतीय फ्लैपशेल कछुओं को किया जब्त

मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बलिया रेलवे स्टेशन से 97 दुर्लभ भारतीय फ्लैपशेल कछुओं को जब्त किया है।
Sputnik

जीआरपी इंस्पेक्टर वीके सिंह ने मीडिया को बताया कि सुंदरी कछुओं को कुछ लोगों ने एक बोरी में रखा था और पुलिस के आने के बाद आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की। पुलिस ने तीन लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

मालूम हुआ कि आरोपी पश्चिम बंगाल के रहनेवाले बाकी मंडल, महेंद्र प्रताप शाह और उत्तर प्रदेश के रहनेवाला हेमंत हैं। तीनों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वे खेप को आजमगढ़ से पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे।
भारतीय फ्लैपशेल कछुए को सुंदरी कछुए के रूप में भी जाना जाता है। यह प्रजाति वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत संरक्षित है।
पुलिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में इन कछुओं की तस्करी इनके मांस के लिए की जाती है। माना जाता है कि इसके सेवन से यौन शक्ति बढ़ती है।
विचार-विमर्श करें