विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

नेपाल में राष्ट्रपति चुनाव,आज शाम तक नतीजे घोषित होने की उम्मीद

नेपाल के इलेक्टोरल कॉलेज में 884 सदस्य हैं, इनमें 275 सदस्य वहां की लोकसभा, 59 राज्यसभा और 550 सात प्रांतीय विधानसभाओं के हैं।
Sputnik
देश में नया राष्ट्रपति चुनने के लिए गुरुवार को सुबह में मतदान शुरू हो गया है। इस पद के लिए नेपाली कांग्रेस के रामचंद्र पौडेल और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनिफाइड मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट (सीपीएन-यूएमएल) के सुभाष चंद्र नेमबांग के बीच मुख्य मुकाबला है।
चुनाव आयोग ने न्यू बनेश्वर में संसद भवन के ल्होत्से हॉल में संघीय सांसदों और प्रांत विधानसभा सदस्यों के लिए दो अलग-अलग मतदान केंद्र स्थापित किए हैं।
"गुरुवार को मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना शुरू की जाएगी और शाम सात बजे (एनएसटी) तक नतीजे घोषित किए जाएंगे," चुनाव अधिकारी कार्यालय ने कहा।
इस बीच, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (आरपीपी) ने, जो राजशाही समर्थक दल के रूप में जानी जाती है, गुरुवार के राष्ट्रपति चुनाव से दूर रहने का फैसला किया है। बता दें कि मौजूदा राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो रहा है।
विचार-विमर्श करें