कश्मीर
हमारा विशेष संवाददाता 24/7 काम कर रहा है ताकि आपको कश्मीर की घटनाओं की वास्तविक और निष्पक्ष सूचना मिले।

जम्मू-कश्मीर: टेरर फंडिंग मामले में NIA की छापेमारी जारी

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सोमवार को आतंकी केरल मॉड्यूल मामले में श्रीनगर में भी तलाशी अभियान चलाया था।
Sputnik
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े मामलों में मंगलवार को कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है, अधिकारियों ने बताया।
मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा और शोपियां जिलों में छापेमारी चल रही है।
"जम्मू पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर्मियों के साथ राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारियों ने मंगलवार को अनेक स्थानों पर कई रिहायशी घरों में छापेमारी की," अधिकारियों ने बताया।
साथ ही उन्होंने कहा कि छापेमारी जांच एजेंसी द्वारा आतंकी फंडिंग की जांच के तहत की जा रही है।
बता दें कि पिछले हफ्ते, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने टेरर फंडिंग के सिलसिले में हुर्रियत नेता काजी यासिर और जम्मू-कश्मीर साल्वेशन मूवमेंट के अध्यक्ष जफर भट के घरों पर छापा मारा था।
विचार-विमर्श करें