माहेश्वरी समुदाय अपने समाज की तादाद को बढ़ाने के लिए तीसरा बच्चा पैदा करने वाले परिवार को 50 हजार रुपये की एफडी देगा। पहले यह सुविधा तीसरी संतान बेटी होने पर ही दी जाती थी, जिसे अब सभी बच्चों पर लागू कर दिया गया है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक भारत के राजस्थान राज्य के पुष्कर में हुई एक सभा में इस बात पर चर्चा हुई कि समाज में शादी करने के लिए लड़के-लड़कियां नहीं बचे हैं। ऐसे में समाज को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए अब तीसरी संतान को जन्म देने वाले परिवार को सम्मानित किया जाएगा।
गौर करने वाली बात यह है कि यह निर्णय उस वक्त किया गया है जब भारत दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश बनने के कगार पर है।
पुष्कर जिले में आयोजित सेवा सदन की आम सभा में इसके अलावा कई फैसले भी लिए गए। इसके अलावा बैठक में नासिक, जगन्नाथपुरी और अयोध्या में भवनों का निर्माण शीघ्र शुरू करने का भी निर्णय लिया गया।
रामकुमार भूतड़ा की अध्यक्षता में पुष्कर में वार्षिक आम सभा हुई। इसमें सुदूर राज्यों सहित राजस्थान के लगभग सभी जिलों से समुदाय के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।