15 अगस्त, 2021 को तालिबान ने अफगानिस्तान के क्षेत्र पर पूरी तरह से नियंत्रण शुरू करने की घोषणा की और अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से भाग निकली। लेकिन अफगानिस्तान में सरकार बदलने के बाद फिर भी शांति के स्थान पर आतंकी हमले बहुधा होते हैं।
एक आतंकी आक्रमण के कारण काबुल के निवासी नाईम की ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई। वे 13 लोगों के परिवार में इकलौते कमाने वाले हैं। पहले वे अस्पताल में काम किया करते थे, लेकिन आतंकी हमले के फलस्वरूप आई चोटों के कारण उनकी नौकरी छूट गयी। अब वे रोज काबुल की सड़कों पर भीख मांगने के लिए उतार आते हैं।
Sputnik के वीडियो में नाईम की ज़िंदगी और परिवार के बारे में ज्यादा जानें।
*आतंकवादी गतिविधियों के कारण संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित