ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

यूके की एक उड़िया महिला ने साड़ी में 42 किलोमीटर की यूके मैराथन पूरी की

सोशल मीडिया पर इस धावक के जज्बे को जमकर सराहा जा रहा है, कई भारतीयों ने भी अपनी अलग अलग टिप्पणी साझा की जिसमें उन्होंने बताया कि वह कितने गौरवान्वित हैं। मधुस्मिता जेना का विडिओ को अब तक 18 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
Sputnik
ब्रिटेन की एक उड़िया महिला मधुस्मिता जेना दास ने साड़ी पहनकर 42 किलोमीटर लंबी की मैनचेस्टर मैराथन 4 घंटे 50 मिनट के समय में पूरी की।
तस्वीरों में मधुस्मिता को मुस्कान के साथ दौड़ते हुए देखा जा सकता है एक और पिक्चर में मैराथन के खत्म होने के बाद मधुस्मिता अपने मेडल के साथ नजर आ रही हैं।
41 साल की जेना ने मैराथन के समय संभालपुरी साड़ी और नारंगी रंग के स्नीकर्स पहने हुए थे।इंटरनेट पर इस महिला को यूजर्स जमकर सराहा रहे हैं।
ब्रिटेन में भारतीयों के लिए स्थित एक एनजीओ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जेना की मैराथन की एक तस्वीर और एक वीडियो साझा किया।इस क्लिप में रेशम की साड़ी में अन्य प्रतिभागियों के साथ मधुस्मिता को दौड़ते हुए दिखाया गया है, जबकि पृष्ठभूमि में लोग उसके लिए तालियां बजा रहे हैं।
विचार-विमर्श करें