तुर्की में राष्ट्रपति के चुनाव: Sputnik संवाददाता लाइव अपडेट साझा कर रहे हैं

तुर्की में 14 मई को संसदीय और राष्ट्रपति चुनाव हुए। राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में तुर्की के तात्कालिक राष्ट्रपति एर्दोगन ने 49.24% वॉट्स प्राप्त किए जबकि किलिकडारोग्लू ने 45.07% प्राप्त किए।
Sputnik
रविवार सुबह देश में राष्ट्रपति चुनाव का दूसरा दौरा शुरू हुआ।

तात्कालिक राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन और उन के मुख्य प्रतिद्वंद्वी केमल किलिकडारोग्लू दोनों ने दिन की शुरुआत में ही अपने वोट डाल दिए हैं।

Sputnik संवाददाता लाइव अपडेट साझा कर रहे हैं।
विचार-विमर्श करें