राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

नया पासपोर्ट मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को होंगे अमेरिका रवाना

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को दिल्ली के एक स्थानीय अदालत द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) जारी किए जाने के दो दिन बाद रविवार को नया सामान्य पासपोर्ट मिल गया है।
Sputnik
सामान्य पासपोर्ट जारी होने के बाद राहुल गांधी सोमवार को यानी कि आज अमेरिका के तीन शहरों के दौरे के लिए रवाना होंगे, जिसकी शुरुआत सैन फ्रांसिस्को से करेंगे।
भारतीय मीडिया के मुताबिक राहुल गांधी सैन फ्रांसिस्को में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद वे वाशिंगटन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और थिंक टैंक के साथ बैठक करेंगे। तत्पश्चात 4 जून को न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दरअसल राहुल गांधी को गुजरात की एक अदालत द्वारा आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने और दो साल की सजा के बाद मार्च में एक सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था जिसके बाद उन्होंने अपना राजनयिक पासपोर्ट सरेंडर कर दिया था।
राजनीति
राहुल गांधी को तीन साल के लिए नया पासपोर्ट जारी करने की दिल्ली कोर्ट ने दी इजाजत
इसके बाद उन्होंने सामान्य पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। वस्तुतः हेराल्ड मामले में आरोपित होने के चलते उन्हें एनओसी की जरूरत थी, जिसपर बीते शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत ने राहुल गांधी को 10 साल की जगह तीन साल के लिए सामान्य पासपोर्ट जारी किये जाने के लिए एनओसी जारी किया था।
विचार-विमर्श करें