ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

ओडिशा में आकाशीय बिजली गिरने से 19 गायों की मौत

भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने ओडिशा के चार जिलों कटक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर के लिए 70 से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ आंधी का रेड अलर्ट जारी किया था।
Sputnik
भारतीय राज्य ओडिशा गंजाम जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 19 गायों की मौत हो गई है, इसके साथ ही बताया जा रहा है कि एक शख्स की मौत भी हुई है।
इस बीच राज्य के विशेष राहत आयुक्त (SRC) सत्यव्रत साहू ने बिजली गिरने से हुई गायों की मौत के बाद गंजाम के जिला अधिकारी को पशु सहायता भुगतान करने का निर्देश दिया है। लाभार्थी को राज्य आपदा मोचन कोष (SDRF) के नियमानुसार प्रति गाय 37,500 रुपये की सहायता दी जाएगी।
ऑफबीट
ओडिशा के गांव में हीट स्ट्रोक से चमगादड़ों की मौत, बाकी को बचाने के लिए पानी का छिड़काव
विचारणीय है कि स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार इस सप्ताह राज्य के भद्रक और बालासोर जिलों के कुछ हिस्सों में 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
विचार-विमर्श करें