ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

राजस्थान में 100 साल बाद मई में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई: मौसम विभाग

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजस्थान में इस साल मई महीने में 62.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है, इस दौरान तापमान औसत से पांच से छह डिग्री सेल्सियस कम रहा।
Sputnik
राज्य में प्रायः मई में औसतन 13.6 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार, कई पश्चिमी विक्षोभ के कारण जो मौसम स्थिति भूमध्यसागरीय क्षेत्र में उत्पन्न होती है वह उत्तर-पश्चिम भारत में बेमौसम बारिश लाती है, इस वजह से तथा अन्य कारणों से कुल 62.4 मिलीमीटर बारिश हुई।
"यह पिछले 100 साल में मई महीने की सबसे ज्यादा बारिश है। मई 1917 में राजस्थान में 71.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी," मौसम विभाग ने कहा।
राजनीति
मौसम विभाग की उत्तर भारत में बर्फबारी और बारिश की चेतावनी
बता दें कि मौसम विभाग ने शुक्रवार को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में आंधी और बारिश की संभावना जताई है। शनिवार और रविवार को बहुत बारिश होनेवाली है और पांच-छह जून तक इसके जारी रहने की संभावना है। विभाग ने कहा कि सात-आठ जून से तापमान में वृद्धि होने की संभावना है।
विचार-विमर्श करें