विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

संभवतः अगस्त में अर्जेंटीना ब्रिक्स बैंक का भागीदार बनेगा: मीडिया

ब्यूनस आयर्स (Sputnik) - अर्जेंटीना अगस्त में ही ब्रिक्स के न्यू डेवलपमेंट बैंक में सम्मिलित हो सकता है, अर्जेंटीना की एक न्यूज एजेंसी ने बैंक की प्रमुख डिल्मा रूसेफ के हवाले से कहा।
Sputnik

मीडिया ने कहा, "न्यू डेवलपमेंट बैंक की प्रमुख ने (अर्जेंटीना के) अर्थव्यवस्था मंत्री सर्जियो मस्सा को बताया कि इस संगठन के निदेशक मंडल ने अगली बैठक में इस में अर्जेंटीना के सम्मिलित होने पर वोट देने की अनुमति आधिकारिक तौर पर दी थी।"

ब्राजील द्वारा दिए गए इस प्रस्ताव पर अगस्त की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में बैंक के निर्देशकों की बैठक में चर्चा की जाएगी।
विश्व
BRICS विदेश मंत्री शिखर सम्मेलन: ब्रिक्स समावेशी, सार्वभौमिक और बहुध्रुवीय है
ब्रिक्स के न्यू डेवलपमेंट बैंक को स्थापित करने का निर्णय 2013 में दक्षिण अफ्रीका के डरबन में शिखर सम्मेलन में किया गया था। उसके काम की आधिकारिक शुरुआत 7 जुलाई 2015 को मास्को में हुई थी।
विचार-विमर्श करें