ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

ओडिशा रेल दुर्घटना के पीड़ितों की सहायता करेगा यूएई में लॉटरी जीतने वाला भारतीय

ओडिशा के जसपुर शहर के मूल निवासी शाहजान मोहम्मद अबू धाबी के एक होटल में शेफ के रूप में काम करते हैं और महीने में लगभग 2 हजार दिरहम कमाते हैं।
Sputnik
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी में रहने वाले भारतीय प्रवासी ने लॉटरी में जीती रकम का एक हिस्सा ओडिशा रेल दुर्घटना के पीड़ितों की सहायता के लिए दान करने का संकल्प लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाहजान मोहम्मद ने पिछले सप्ताह लॉटरी में 20 हजार दिरहम यानी 4,48,885 रुपये जीते थे। मोहम्मद, वर्षों से अनेकों लॉटरी ड्रॉ में अपनी किस्मत आज़मा रहे थे।

"मेरे इलाके के कुछ लोग हैं जो इस दुर्घटना में घायल हुए हैं। मैं पहले अपने गांव में प्रभावित लोगों की सहायता करूंगा," शाहजान ने कहा।

राजनीति
प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों से ओडिशा रेल हादसे से पीड़ितों के लिए राहत सहायता पर की चर्चा
बता दें कि ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुई ट्रिपल रेल दुर्घटना में कम से कम 288 लोगों की मौत हुई थी जबकि 1,200 से अधिक लोग घायल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , डीएनए टेस्ट रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे दावेदारों के साथ 82 शवों की पहचान अभी शेष है।
विचार-विमर्श करें