श्रीलंका और रूस के रोसाटॉम NPP के निर्माण पर सहमत, श्रीलंकाई राजदूत ने Sputnik को सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम (SPIEF) के मौके पर बताया।
स्थानीय मीडिया के अनुसार श्रीलंका 2032 तक रूस की सहायता से अपना पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र प्राप्त कर सकता है।
बिजली संयंत्र में 55 मेगावाट की क्षमता रखने की योजना है, लेकिन परियोजना का विवरण अभी अज्ञात है। इससे पहले, परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा करने के लिए रोसाटॉम और श्रीलंका के प्रतिनिधियों ने भेंट की थी ।