ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

चंडीगढ़ के अनिल के ऑटो में कीजिए 5 बार सफर और ले जाइए एक किलो टमाटर मुफ़्त

Anil Kumar from Chandigarh
अनिल कुमार चंडीगढ़ में अपनी दरियादिली और लोगों की सहायता करने के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले वे कई घायलों को अस्पताल पहुंचा चुके है और उन्होंने एक व्यक्ति के खोए हुए 3.60 लाख रुपये भी वापस लौटाए हैं।
Sputnik
भारत में आजकल टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों ने लोगों के खाने का स्वाद बिगाड़ दिया है। हाल के दिनों में टमाटर की कीमतों ने 150-200 रुपए प्रति किलोग्राम का आंकड़ा छु लिया है।
टमाटर की बढ़ी हुई इन कीमतों ने चंडीगढ़ में एक ऑटो ड्राइवर को एक अनोखा विचार दे दिया जिसके फलस्वरूप अनिल कुमार नाम के ऑटो चालक अपने ग्राहकों को मुफ्त में 1 किलो टमाटर दे रहे हैं, अगर वे उनके ऑटो पर पांच बार सवारी करते हैं।
हाल ही में इसी की तर्ज पर पंजाब के गुरदासपुर में एक जूते की दुकान के मालिक ने अपने ग्राहकों को उनकी दुकान से जूते खरीदने पर 2 किलो टमाटर मुफ्त देने की योजना की घोषणा की, यदि ग्राहक 1,000 रुपये से 1,500 रुपये की कीमत सीमा में जूते खरीदते हैं, तो वे 2 किलो टमाटर मुफ्त पाने के पात्र हैं।
भारत के मध्य प्रदेश राज्य में एक दुकानदार अपनी दुकान से स्मार्टफोन खरीदने वाले लोगों को मुफ्त टमाटर दे रहा है।
Sputnik ने चंडीगढ़ के ऑटो ड्राइवर अनिल कुमार से बात की। उन्होंने बताया कि उनके इस तरीके से ऑटो में बैठने वाली सवारियों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है। अनिल ने Covid महामारी के दौरान भी लोगों की खूब मदद की जिसमें उन्होंने अपना ऑटो उन लोगों के लिए फ्री कर दिया जो कोरोना जांच के लिए अस्पताल जाया करते थे।
Anil Kumar from Chandigarh
Anil Kumar from Chandigarh
Sputnik: क्या है यह स्कीम और इसकी क्या कुछ शर्ते हैं?
अनिल कुमार: जी इस स्कीम में अगर कोई भी मेरे ऑटो में 5 बार सवारी करेगा उसे मैं अपनी तरफ से 1 किलोग्राम टमाटर उपहार में दूंगा।
Sputnik: आपने यह मुहिम क्यों चलाई है, इससे आपको क्या फायदा है?
अनिल कुमार: इस मुहिम की वजह से मुझे सवारियाँ मिल रही हैं और इसके कारण मेरी रोज की सवारियों में बढ़ोतरी हो गई है।
Sputnik: अभी तक आप कितने लोगों को टमाटर दे चुके हैं और आप कब तक यह स्कीम चलाएंगे?
अनिल कुमार: जी अभी तक दो लोग है जिन्हें में एक एक किलो टमाटर दे चुका हुँ और रहा सवाल इस स्कीम का। तो टमाटर जब तक महंगे रहेंगे तब तक यह मुहिम चलती रहेगी।
Sputnik: एक आखिरी सवाल इसके अलावा कोई और स्कीम आपने कभी चलाई है?
अनिल कुमार: जी मैं पिछले 12 वर्षों से भारतीय सेना के सैनिकों को मुफ्त ऑटो-रिक्शा सवारी के साथ साथ गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक निःशुल्क परिवहन सुविधा भी उपलब्ध करा रहा हुँ।
विचार-विमर्श करें