विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

वेनेजुएला का लक्ष्य BRICS सदस्यता: राष्ट्रपति मादुरो

BRICS में भारत, रूस, चीन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका सम्मिलित हैं। 2023 में ब्रिक्स की अध्यक्षता दक्षिण अफ्रीका कर रहा है।
Sputnik
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने आशा जताई है कि BRICS देशों के अगली होने वाली बैठक में सभी देश वेनेजुएला को संगठन में शामिल करने के लिए मंजूरी दे देंगे।
"वेनेजुएला की सरकार को उम्मीद है कि ब्रिक्स देश अगली बैठक में दक्षिण अमेरिकी देश को संगठन में शामिल करने पर सहमत होंगे," निकोलस मादुरो ने कहा। 
विश्व
कम से कम 19 देशों ने ब्रिक्स में शामिल होने की इच्छा जताई: रिपोर्ट
अगर दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला BRICS जैसे प्रभावशाली गुट का हिस्सा बन जाता है तो देश की अधिक व्यापार अवसरों, विदेशी निवेश और विकास के लिए संसाधनों की जरूरत पूरी हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले कम से कम 19 देशों ने ब्रिक्स में शामिल होने की इच्छा जताई है।
विचार-विमर्श करें