नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन

जी-20 से पूर्व प्रेस ब्रीफिंग

नई दिल्ली में दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन होने वाला है। इस फोरम में दुनिया भर कि सबसे ताकतवर अर्थव्यवस्थाओं के नेता, वरिष्ठ अधिकारी और नागरिक समाज इकट्ठे होंगे। इस वर्ष जी-20 कि मेजबानी भारत करेगा।
Sputnik
18वां जी-20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर में नई दिल्ली में होगा। इसका उद्देश्य क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करना है। बैठक के समापन पर पूरे विश्व के सबसे शक्तिशाली देशों के नेता संयुक्त विज्ञप्ति बनाएंगे।
जी-20 की स्थापना 1999 में की गई थी। लगभग 25 सालों में इसने वैश्विक अर्थव्यवस्था को बहुत सारी दिक्कतों को पार करने में सहायता की। जी-20 समूह ने 2008 के वित्तीय संकट के दौरान वैश्विक वित्तीय प्रणाली को स्थिर करने में और प्रोत्साहन उपायों और सुधारों के समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे विश्व आर्थिक पतन को रोकने में सहायता मिली।
विचार-विमर्श करें