नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन

नई दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन हुआ

आज भारत की राजधानी दिल्ली में एक वैश्विक कार्यक्रम हो रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के प्रतिनिधि तरह-तरह की वैश्विक समस्याओं पर चर्चा करने के लिए एक साथ बैठेंगे।
Sputnik
आज भारत की अध्यक्षता में 18वां G-20 शिखर सम्मेलन प्रारंभ हुआ है। इस आयोजन में दुनिया की सबसे ताकतवर अर्थव्यवस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे। साथ ही विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठन आमंत्रित किए गए हैं।
अनुमान लगाया जा रहा है कि राष्ट्राध्यक्षों के मध्य जिन सवालों पर विचार किया जाएगा, वे खाद्य सुरक्षा, क्रिप्टोकरेंसी पर ग्लोबल फ्रेमवर्क, विश्व बैंक में सुधारों, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (DPI) को आगे बढ़ाने, जलवायु परिवर्तन से संबंधित होंगे।
G-20 की स्थापना 2008 में हुई थी। इसमें यूरोपीय संघ और दुनिया की 19 सब से बड़ी अर्थव्यवस्थाएं सम्मिलित हैं। प्रारंभ में G-20 का समूह आर्थिक विषयों पर ही केंद्रित हुआ करता था, पर बाद में इसकी कार्यसूची में विस्तार करते हुए इसमें अन्य बातों के साथ जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, पर्यावरण, भ्रष्टाचार-विरोध इत्यादि को सम्मिलित किया गया।
विचार-विमर्श करें