विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

कनाडा के ट्रूडो ने बिना किसी सबूत के लगाया आरोप: श्रीलंका के विदेश मंत्री

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के कथित खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज़्जर की हत्या में भारतीय सुरक्षा एजेंसी के हाथ होने की बात कहने के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों में खटास आ गई थी, हालांकि भारत ने सभी आरोपों बेतुका बताकर खारिज कर दिया था।
Sputnik
भारत और कनाडा के बीच चल रहे वाद विवाद के बीच श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि आतंकवादी कनाडा में सुरक्षित हैं और कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत पर बिना किसी सबूत के अपमानजनक आरोप लगाये हैं।

"कुछ आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित पनाहगाह मिल गई है। कनाडाई प्रधानमंत्री ने बिना किसी सबूत के कुछ अपमानजनक आरोप लगाने का यही तरीका अपनाया है। यही बात उन्होंने श्रीलंका केबारे में भी कही।यह एक भयानक, सरासर झूठ है कि श्रीलंका में नरसंहार हुआ था। हर कोई जानता है कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ था,'' उन्होंने कहा।

इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक और गलती करते हुए एक पूर्व नाजी सैनिक का खड़े होकर सम्मान किया, जिसके बाद खुद ही इस घटना को शर्मनाक और असहनीय बताया।
"यह कुछ ऐसा है जो कनाडा की संसद और सभी कनाडाई लोगों के लिए बेहद शर्मनाक है," उन्होंने संवाददाताओं से कहा। 
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के कनाडा दौरे के समय कनाडा की संसद ने 98 वर्षीय यूक्रेनी अप्रवासी यारोस्लाव हुंका का सम्मान करते हुए संसद को बताया कि हुंका ने यूक्रेनी स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी थी। हुंका द्वितीय विश्व युद्ध में एक नाजी सैन्य इकाई एस एस के 14वें ग्रेनेडियर डिवीजन में काम कर चुका है।
विचार-विमर्श करें