इन्फोग्राफिक

यूक्रेन को ATACMS मिसाइल दे सकता है अमेरिका, जानिए इसकी विशेषताएं

संयुक्त राज्य अमेरिका यूक्रेन को लंबी दूरी तक मार करने वाली ATACMS मिसाइलें देने वाला है। आपूर्ति के विषय पर अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यालय में सक्रिय रूप से चर्चा हो रही है।
Sputnik
हाल ही में अमेरिकी मीडिया द न्यू यॉर्कर में यह बात सामने आई है कि अमेरिकी नेता सितंबर में यूक्रेन को ATACMS मिसाइलें भेजने पर सहमत हुए। पहले बाइडन ऐसा करने में संकोच कर रहे थे, क्योंकि उन्हें डर था कि इससे संघर्ष की तीव्रता बढ़ सकती है।
ज्ञात है कि अमेरिकी राष्ट्रपति प्रायः एक साल तक इस विचार से किनारा किया था परंतु जब ब्रिटेन और फ्रांस ने कीव को अपनी लंबी दूरी की मिसाइलों की आपूर्ति करने का निर्णय लिया, अमेरिकी अब मात्र इस बात से विचलित हैं कि उनके पास इन ATACMS मिसाइलों का भंडार सीमित है।
यूक्रेन संकट
रूसी सेना ने की ब्रिटिश Storm Shadow मिसाइल जब्त

मीडिया की और से कहा गया, “लगभग एक साल तक इस विचार का विरोध करने के उपरांत सितंबर में बाइडन ने यूक्रेन में ATACMS भेजने को स्वीकृति दे दी”।

ATACMS एक सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है, जो मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम से छोड़ी जाती है। ये 300 किमी की दूरी तक निशाने को भेदने में सक्षम है। इसे अमेरिका की लॉकहीड मार्टिन कॉर्पोरेशन ने तैयार किया है। लड़ाकू क्षमता में ATACMS का पहला उपयोग ऑपरेशन डेजर्ट स्टॉर्म के दौरान हुआ था, जब अमेरिका ने इराक पर आक्रमण किया था।
अधिक जानने के लिए Sputnikके इन्फोग्राफिक को देखें।
विचार-विमर्श करें