विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

काठमांडू में 6.1 तीव्रता का आया भूकंप, जानमाल की क्षति नहीं: रिपोर्ट

भूकंप के झटके काठमांडू के पड़ोसी जिलों में भी महसूस किए गए। हालांकि, कोई भी घायल नहीं हुआ या मारा नहीं गया।
Sputnik
एक आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया है कि नेपाल की राजधानी काठमांडू में रविवार (22 अक्तूबर) को रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया।

मीडिया रिपोर्टों में नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र (NEMRC) के हवाले से बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 39 मिनट पर आया। भूंकप का केंद्र काठमांडू से लगभग 55 किमी पश्चिम में धाडिंग जिले में था।

NEMRC के अनुसार बागमती और गंडकी प्रांतों के निकटवर्ती जिलों के लोगों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए। हालांकि, अभी तक भूकंप के कारण जानमाल के किसी प्रकार की क्षति की खबर नहीं आई है।
नेपाल उस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है जहां तिब्बती और भारतीय टेक्टोनिक प्लेटें मिलती हैं। 2015 में वहां 7.8 तीव्रता का सबसे भयानक भूकंप आया था, जिसमें 9 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
सरकार की आपदा के बाद की आवश्यकताओं के आकलन रिपोर्ट के अनुसार नेपाल दुनिया का 11वां सबसे अधिक भूकंप-प्रवण देश है।
राजनीति
दिल्ली-NCR में महसूस हुए भूकंप के झटके
विचार-विमर्श करें