ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

पुलिस जवान ने मध्य प्रदेश में CPR देकर सांप की जान बचाई

चिकित्सा क्षेत्र में CPR पद्धति को किसी भी मरीज के लिए जीवनदायी माना जाता है लेकिन अगर इसी CPR को किसी जानवर या सरीसृप को दिया जाए तो ऐसा ही वाकया देखने को मिला भारत के मध्य प्रदेश में जब एक पुलिस के जवान ने एक सांप को CPR दिया जिससे उसका जीवन बच गया।
Sputnik
मध्य प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल ने सांप को CPR दिया जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया क्योंकि कथित तौर पर सांप कीटनाशक पानी पीने के बाद बेहोश हो गया था।
कॉन्स्टेबल अतुल शर्मा का वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम का बताया जाता है जहां एक सांप कॉलोनी की पाइपलाइन में घुस गया। जब स्थानीय लोगों ने सांप को निकालने के लिए पाइप में कीटनाशक मिला हुआ पानी डाला तब सांप जहर की वजह से बेहोश हो गया।
CPR देने के उपरांत शीघ्र ही सांप जाग जाता है। पुलिस कॉन्स्टेबल शर्मा ने दावा किया कि उन्होंने पिछले 15 वर्षों में 500 से अधिक सांपों को बचाया है।
Follow Sputnik India on Google News!
विचार-विमर्श करें