राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

बांग्लादेश और लद्दाख में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके

यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (EMSC) ने बताया कि बांग्लादेश में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया है, जबकि लद्दाख में 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
Sputnik
पहले भूकंप वैज्ञानिकों ने बताया था कि बांग्लादेश में आए भूकंप की तीव्रता 5.8 थी।

ज्ञात हुआ है कि बांग्लादेश में भूकंप भारतीय समयानुसार 9:05 बजे 389 हजार लोगों की आबादी वाले कोमिला शहर से 44 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में आया। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

भूकंप से किसी भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।
साथ ही यह बात सामने आई है कि आज सुबह लद्दाख में भी भूकंप के झटके लगे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 दर्ज की गई है।

भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा, भूकंप सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर आया। इसका केंद्र सतह से 10 किलोमीटर नीचे 35.44 डिग्री अक्षांश और 77.36 डिग्री देशांतर में था।

अधिकारियों के कथन अनुसार, किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
रूस की खबरें
रूस अफ्रीका को अन्न सहायता प्रदान करता है, गेहूं से भरा एक जहाज पहुंचा सोमालिया
विचार-विमर्श करें