विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

अरब सागर में भारत आ रहे जहाज पर विस्फोटक ड्रोन का आक्रमण, धमाके के बाद लगी आग: रिपोर्ट

ब्रिटेन के मैरिटाइम ट्रेड ऑपरेशन संगठन (UKMTO) ने शनिवार को जानकारी दी कि भारतीय तट के पास एक लाइबेरिया के झंडे वाले व्‍यापारिक जहाज पर ड्रोन हमला हुआ है।
Sputnik
ज्ञात हुआ है कि जहाज पर लाइबेरिया के झंडे के नीचे जा रहा था और इजराइल से संबंधित था। जहाज का अंतिम बार सऊदी अरब से संपर्क हुआ था और वह भारत आने वाला था।

UKMTO ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) में पोस्ट कर लिखा, “यूकेएमटीओ को एक जहाज पर यूएवी हमले के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद विस्फोट हुआ और आग लग गई। यह घटना भारत के वेरावल शहर से 200 समुद्री मील दक्षिण पश्चिम में हुई”।

यह भी कहा गया है कि हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।
डिफेंस
नौसेना की समुद्री लुटेरों को देखते हुए अदन की खाड़ी में दूसरे मिसाइल विध्वंसक की तैनाती
विचार-विमर्श करें