डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

जम्मू के अखनूर में घुसपैठ का प्रयास विफल, साथी का शव लेकर सीमा पार भागे आतंकी

भारतीय सेना ने शनिवार 23 दिसंबर को जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर के अखनूर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया गया, आतंकी अपने साथी के शव को घसीटते हुए भाग गए।
Sputnik
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ में पोस्ट कर बताया कि सुरक्षा बलों ने जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर के खौर में आतंकियों की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया है।
सेना की और से कहा गया कि 22 दिसंबर और 23 दिसंबर की मध्यरात्रि को निगरानी उपकरणों के माध्यम से चार आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि का पता चला।
बयान में कहा गया, “खौर, अखनूर के आईबी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई। 22/23 दिसंबर की रात को अपने निगरानी उपकरणों के माध्यम से चार आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई, जिसके बाद प्रभावी ढंग से गोलीबारी की गई। आतंकवादियों को एक शव को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार घसीट कर ले जाते हुए देखा गया।”
बता दें कि अखनूर में घुसपैठ की कोशिश ऐसे समय में की गई है, जब 21 दिसंबर को पुंछ में सेना के वाहनों पर हुए आतंकवादी आक्रमण के बाद जम्मू-कश्मीर में राजौरी सेक्टर के वनों में सुरक्षा बलों का खोजी अभियान जारी है।
Sputnik स्पेशल
सर्वोच्च अदालत का ऐतिहासिक फैसला जम्मू-कश्मीर में शांति और समृद्धि लाएगा: भाजपा
विचार-विमर्श करें