विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

मालदीव के अभियोजक जनरल पर दिनदहाड़े बेरहमी से हमला: रिपोर्ट

मालदीव से बुधवार सुबह एक चौंकाने वाली खबर सामने आई जिसमें बताया गया है कि देश की पिछली MDP सरकार द्वारा नियुक्त मालदीव के अभियोजक जनरल हुसैन शमीम एक हमले का शिकार हो गए है।
Sputnik
स्थानीय मीडिया सन श्याम के मुताबिक अभियोजक जनरल हुसैन पर यह हमला राजधानी माले में हुआ, हमले के बाद उन्हें एडीके अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि इस हमले की सूचना बड़े अधिकारियों को दे दी गई है, इसके अलावा पुलिस इस हमले की जांच में जुट गई है।

प्रवक्ता ने कहा, "प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चलता है कि उन पर किसी तेज धार वाले हथियार से हमला नहीं किया गया था।"

वहीं अभियोजक जनरल के कार्यालय के एक प्रवक्ता के मुताबिक शमीम की हालत स्थिर बताई जा रही है।
राजनीति
MDP मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव दायर करने के लिए तैयार: रिपोर्ट
विचार-विमर्श करें