विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन पर 'मतदाताओं को बाहर से लाने' का लगाया आरोप

X CEO Elon Musk attends a symposium on Antisemitism Online during the European Jewish Association conference in Krakow, on January 22, 2024.
मस्क को अक्सर देखा गया है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पर बयान देते रहे हैं और इसके जवाब में बाइडन भी उन पर टिप्पणी करते रहते हैं। माना जा रहा है कि मस्क का इस बार का आरोप कहीं अधिक गंभीर है और इसका अमेरिकी राजनीति पर प्रभाव देखा जा सकता है।
Sputnik
विश्व के सबसे बड़े बिजनेसमैनों में से एक टेस्ला के CEO एलन मस्क अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं, इस बार उन्होंने बाइडन प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह मतदाताओं को बाहर से लाकर राष्ट्रीय सुरक्षा का खतरा पैदा कर रहे हैं।
मस्क ने कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि 9/11 से भी बदतर किसी घटना की नींव रखी जा रही है। इसके साथ उन्होंने एक्स पर डेली मेल की रिपोर्ट भी साझा की जिसके शीर्षक में लिखा था कि बाइडन प्रशासन ने स्वीकार किया कि सीमा पार करने वालों की संख्या को कम करने के लिए 320,000 प्रवासियों को गुप्त रूप से अमेरिका ले जाना राष्ट्रीय सुरक्षा की 'कमजोरियां' हैं।

मस्क ने लिखा, "यह प्रशासन मतदाताओं को आयात कर रहा है और अप्रमाणित अवैध अप्रवासियों से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रहा है। भविष्य में 9/11 से भी बदतर कुछ होने की संभावना है, इसके लिए आधार तैयार किया जा रहा है। बस यह समय बताएगा कि यह कब होगा।"

इससे पहले व्हाइट हाउस ने पिछले साल मस्क के यहूदियों पर दिए बयान के लिए उनकी आलोचना की थी।
Elon Musk, CEO of Tesla Motors Inc., introduces the Model X car at the company's headquarters Tuesday, Sept. 29, 2015, in Fremont, Calif.
यूक्रेन संकट
यूक्रेन पर समझौता एक साल पहले हो जाना चाहिए था, हर दिन कमजोर हो रही है देश की स्थिति: एलन मस्क
विचार-विमर्श करें