विश्व के सबसे बड़े बिजनेसमैनों में से एक टेस्ला के CEO एलन मस्क अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं, इस बार उन्होंने बाइडन प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह मतदाताओं को बाहर से लाकर राष्ट्रीय सुरक्षा का खतरा पैदा कर रहे हैं।
मस्क ने कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि 9/11 से भी बदतर किसी घटना की नींव रखी जा रही है। इसके साथ उन्होंने एक्स पर डेली मेल की रिपोर्ट भी साझा की जिसके शीर्षक में लिखा था कि बाइडन प्रशासन ने स्वीकार किया कि सीमा पार करने वालों की संख्या को कम करने के लिए 320,000 प्रवासियों को गुप्त रूप से अमेरिका ले जाना राष्ट्रीय सुरक्षा की 'कमजोरियां' हैं।
मस्क ने लिखा, "यह प्रशासन मतदाताओं को आयात कर रहा है और अप्रमाणित अवैध अप्रवासियों से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रहा है। भविष्य में 9/11 से भी बदतर कुछ होने की संभावना है, इसके लिए आधार तैयार किया जा रहा है। बस यह समय बताएगा कि यह कब होगा।"
इससे पहले व्हाइट हाउस ने पिछले साल मस्क के यहूदियों पर दिए बयान के लिए उनकी आलोचना की थी।