विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

कनाडा के वैंकूवर में खालिस्तानी समर्थकों का भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर प्रदर्शन

इससे पहले खालिस्तानी समर्थकों ने वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर पीएम मोदी के खिलाफ एक नकली हत्या का मुकदमा चलाकर खालिस्तानी समर्थक निज्जर की हत्या की सालगिरह मनाई, जिसे कनाडा सरकार ने नहीं रोका।
Sputnik
कनाडा सरकार की शह पर देश में चल रहे खालिस्तानी समर्थकों द्वारा भारत विरोधी प्रदर्शनों का दौर लगातार जारी है। ताजा मामलों में कुछ खालिस्तानी समर्थकों ने कनाडा के वैंकूवर में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने धरना दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खालिस्तानी अलगाववादियों के एक छोटे समूह ने भारतीय वाणिज्य दूतावास के खंभे से भारतीय ध्वज उतार दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भारतीय ध्वज का अपमान किया, वहीं UN, NATO, US और कनाडा के झंडे लहरा रहे थे।
इस प्रदर्शन में भाग लेने वाले कुछ सदस्य अंतरराष्ट्रीय छात्र लग रहे थे। 24 घंटे चले इस प्रदर्शन में रात होते होते प्रदर्शकरियों की संख्या बढ़ती चली गई।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि रात 10 बजे भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने "खालिस्तान जिंदाबाद" के नारे भी लगाए गए। इस धरना प्रदर्शन में पिछले साल मारे गए हरदीप सिंह निज्जर के मित्र और समर्थक भी शामिल थे।
कनाडा की संसद ने खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के एक साल पूरा होने पर हाउस ऑफ कॉमन्स में मौन रख कर निज्जर को श्रद्धांजलि दी, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि कनाडा सरकार भारत विरोधी ताकतों को शह दे रही है।
राजनीति
भारत को बदनाम कर पश्चिम कर रहा है वैश्विक स्तर पर 'खालिस्तानी संपत्तियों' की रक्षा
विचार-विमर्श करें