रूस की खबरें

ब्रिक्स 2028 तक वैश्विक जीडीपी का 38% हिस्सा हासिल करेगा, G7 की हिस्सेदारी घटेगी: रूसी प्रधानमंत्री

रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन ने सोमवार को कहा कि पूर्वानुमानों के अनुसार, 2028 तक ब्रिक्स वैश्विक जीडीपी का 38% हिस्सा होगा, जबकि G7 की हिस्सेदारी वैश्विक जीडीपी में घट जाएगी।
Sputnik

मेड इन रशिया इंटरनेशनल एक्सपोर्ट फोरम में मिशुस्टिन ने कहा, "यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 2028 तक यह संगठन [ब्रिक्स] नए प्रतिभागियों को ध्यान में रखते हुए दुनिया की जीडीपी का 38% हिस्सा होगा, जबकि G7 देशों के पिछले सूचक में कमी आएगी।"

Sputnik स्पेशल
भारत में रुसी आइसब्रेकर जहाजों के निर्माण से रोजगार के अवसर पैदा होंगे: विशेषज्ञ
विचार-विमर्श करें