रूसी पत्रकार पावेल ज़रुबिन के टेलीग्राम चैनल पर प्रसारित "मास्को, क्रेमलिन, पुतिन" कार्यक्रम में पेसकोव ने कहा कि "रूस-अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों को भारी क्षति पहुंची है, लेकिन यदि राष्ट्रपति पुतिन और ट्रम्प की राजनीतिक इच्छाशक्ति बनी रहती है, तो संबंधों की बहाली काफी जल्दी और सफलतापूर्वक हो सकती है।"
इसके अलावा, दिमित्री पेसकोव ने यह भी बताया कि नया अमेरिकी प्रशासन तेजी से अमेरिकी विदेश नीति की दिशा बदल रहा है, जो कई मायनों में रूस के दृष्टिकोण के अनुरूप है।