विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

ट्रम्प ने भारत समेत 3 देशों से टैरिफ पर शुरू की बातचीत

अमेरिकी न्यूज चैनल CNN ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत, इजरायल और वियतनाम से द्विपक्षित व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहे हैं जो उन पर लगाए गए आयात शुल्कों के क्रियान्वयन को रोक सकते हैं।
Sputnik
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यह बातचीत एक महत्वपूर्ण समयसीमा से पहले हो रही है, जिसके बाद इन देशों से होने वाले आयातों पर नए टैरिफ लगाए जा सकते हैं यदि इस वार्ता में कोई समझौता नहीं होता है।
सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "ट्रम्प वियतनाम, भारत और इजरायल के साथ विशेष व्यापार समझौतों को लेकर सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं।"
बुधवार को ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके अंतर्गत 5 अप्रैल से अमेरिका में आने वाले सभी आयातों पर 10 प्रतिशत का आधारभूत शुल्क प्रभावी होगा। इसके अलावा, जिन देशों के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा सबसे ज़्यादा है, उन पर 9 अप्रैल से उच्च और प्रतिशोधात्मक शुल्क लगाए जाएंगे।
इसके जवाब में कुछ देशों ने अमेरिकी उत्पादों पर जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा की। इस सिलसिले में चीन ने कहा कि वह अमेरिका से आने वाले सामान पर 10 अप्रैल से 34 प्रतिशत का एक्स्ट्रा टैक्स लगाएगा।
बता दें कि ट्रम्प द्वारा नए टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में दो दिनों के भीतर ही 6.6 ट्रिलियन डॉलर की गिरावट आई, जो इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है।
Sputnik मान्यता
भारत रूस और यूरेशियन आर्थिक संघ में निर्यात का विस्तार करना चाहेगा: विशेषज्ञ
विचार-विमर्श करें