Sputnik स्पेशल

AI पत्रकारिता की दुनिया को कैसे बदल रहा है?

भारत में WAVES शिखर सम्मेलन में Sputnik समाचार एजेंसी की उप निदेशक विक्टोरिया पोलिकारपोवा ने पत्रकारिता में AI की संभावनाओं के बारे में बताया।
Sputnik
विक्टोरिया पोलिकारपोवा ने कहा कि AI कार्यों को स्वचालित करके न्यूज़रूम को परिवर्तित कर रहा है।

उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर ध्यान इंगित कराते हुए कहा कि पत्रकारिता अब छोटे प्रारूप की ओर बढ़ रही है।

पोलिकारपोवा ने दावा किया कि अब AI की मदद से लाखों व्यूज़ प्राप्त किए जा सकते हैं।
रूस की खबरें
ग्लोबल डिजिटल फोरम का 5 से 6 जून तक निज़नी नोवगोरद में होगा आयोजन
विचार-विमर्श करें