विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

नेतन्याहू ने गाजा सहायता की बहाली को मंजूरी दी

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी में “बुनियादी” मानवीय सहायता की तत्काल बहाली का आदेश दिया है जिसके बाद महीनों से चली आ रही नाकाबंदी समाप्त हो गई।
Sputnik

इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, नाकाबंदी हटा ली गई है क्योंकि “गाजा पट्टी में भूख का संकट बढ़ने से हमास को पराजित करने हेतु जारी अभियान के लिए संकट उत्पन्न होगा।”

गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक जेक वुड ने कहा कि नई सहायता प्रणाली लागू होने तक बहाली “एक महत्वपूर्ण अंतरिम कदम है”।
राजनीति
ICC ने अप्रभावीता के मानक तय किए: संयुक्त राष्ट्र में रूस के उप-राजदूत
विचार-विमर्श करें