विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

हूतियों ने ईरान के साथ मिलकर तेल अवीव पर कई हाइपरसोनिक मिसाइल हमले करने का दावा किया

हूती विद्रोहियों ने रविवार को बताया कि उन्होंने ईरान के साथ मिलकर इजरायल पर कई हमले किए। इन हमलों में हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया।
Sputnik
हूती के नाम से प्रसिद्ध यमन के अंसार अल्लाह आंदोलन ने रविवार को कहा कि उसने ईरान के साथ तालमेल बिठाते हुए पिछले 24 घंटों के दौरान हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल कर इजरायल के तेल अवीव पर हमले किए हैं।

उन्होंने एक्स पर लिखा, "यमनी सशस्त्र बलों के मिसाइल यूनिट ने बीते 24 घंटों में याफ्फा के कब्जे वाले इलाके में स्थित अहम इज़रायली ठिकानों को निशाना बनाते हुए फिलिस्तीनी 2 हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइलों का कई बार इस्तेमाल कर सैन्य कार्रवाई की। यह पूरी कार्रवाई ईरान के साथ मिलकर अपराधी इज़रायली दुश्मन के खिलाफ की गई थी।"

विश्व
इजरायल द्वारा ईरान पर हमले जारी रखने के कारण अमेरिका के साथ बातचीत जारी रखना निरर्थक है: तेहरान
विचार-विमर्श करें