हूती के नाम से प्रसिद्ध यमन के अंसार अल्लाह आंदोलन ने रविवार को कहा कि उसने ईरान के साथ तालमेल बिठाते हुए पिछले 24 घंटों के दौरान हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल कर इजरायल के तेल अवीव पर हमले किए हैं।
उन्होंने एक्स पर लिखा, "यमनी सशस्त्र बलों के मिसाइल यूनिट ने बीते 24 घंटों में याफ्फा के कब्जे वाले इलाके में स्थित अहम इज़रायली ठिकानों को निशाना बनाते हुए फिलिस्तीनी 2 हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइलों का कई बार इस्तेमाल कर सैन्य कार्रवाई की। यह पूरी कार्रवाई ईरान के साथ मिलकर अपराधी इज़रायली दुश्मन के खिलाफ की गई थी।"