रूस की खबरें

रूसी नौसेना ने जुलाई स्टॉर्म अभ्यास के दौरान युद्धक क्षमताओं का किया प्रदर्शन: पुतिन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को रूस के नौसेना दिवस पर कहा कि नौसेना ने इस सप्ताह के जुलाई स्टॉर्म अभ्यास के दौरान अपनी युद्ध क्षमताओं का प्रदर्शन किया है, तथा कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में इस प्रकार की तैयारी करना उपयुक्त है।
Sputnik

पुतिन ने जुलाई स्टॉर्म अभ्यास के प्रतिभागियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद कहा, "यह एक खूबसूरत दिवस है। लेकिन मुझे लगता है कि आप मुझसे सहमत होंगे कि वर्तमान परिस्थितियों में, यह सही है कि हम इस दिवस को युद्धाभ्यास करते हुए मनाएँ, जहाँ सभी लोग अपने पदों पर हों। और बेड़ा अपनी युद्ध क्षमताओं और गुणों का प्रदर्शन करे।"

जुलाई स्टॉर्म अभ्यास प्रशांत और आर्कटिक महासागरों तथा बाल्टिक और कैस्पियन सागरों में आयोजित किया गया। इस अभ्यास में 150 से ज़्यादा लड़ाकू जहाज़ और सहायक जहाज़, 120 विमान, 10 तटीय मिसाइल प्रणालियाँ, 950 सैन्य और विशेष उपकरण, और 15,000 से ज़्यादा सैनिक शामिल थे।
यूक्रेन संकट
रूस ने यूक्रेन में बच्चों की वापसी का कभी राजनीतिकरण नहीं किया: प्रतिनिधिमंडल प्रमुख
विचार-विमर्श करें