विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

हूती ने इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला करने का किया दावा

यमन के अंसार अल्लाह आंदोलन (हूती) ने मंगलवार को दावा किया कि उन्होंने इजरायल के तेल अवीव स्थित बेन गुरियन एयरपोर्ट पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है।
Sputnik
हूतियों की ओर से जारी बयान में कहा गया, "मिसाइल इकाइयों ने एक सैन्य अभियान के तहत पैलेस्टाइन-2 हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से लोड एयरपोर्ट को निशाना बनाया, जो कब्ज़े वाले याफ़ा क्षेत्र (तेल अवीव) में स्थित है।"
गौरतलब है कि हूती यमन के उत्तरी हिस्से और रेड सी तट के बड़े हिस्से पर नियंत्रण रखते हैं। उन्होंने 2023 के अंत में फ़िलिस्तीन के समर्थन की घोषणा की थी। इसके बाद से अक्टूबर 2023 में गाज़ा पट्टी में संघर्ष शुरू होने के बाद से हूती संगठन द्वारा इज़राइल पर सैकड़ों मिसाइल और ड्रोन हमले किए जा चुके हैं।
इस बीच, इज़राइली सेना ने भी यमन में हूती नियंत्रण वाले कई क्षेत्रों पर हवाई हमले किए हैं, जिनमें अनेक ठिकाने नष्ट किए गए हैं।
राजनीति
राष्ट्रपति पुतिन और इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के बीच टेलीफोन पर बातचीत
विचार-विमर्श करें