मंत्रालय ने कहा, "बीती रात 8 अगस्त को मास्को समयानुसार 0:20 से 05:40 बजे तक ड्यूटी पर नियुक्त वायु रक्षा प्रणालियों ने 30 यूक्रेनी विमान-प्रकार के मानव रहित हवाई वाहनों को रोक कर नष्ट कर दिया।"
जारी बयान के अनुसार, रोस्तोव क्षेत्र में 9 ड्रोन, क्रीमिया में 8, सारातोव क्षेत्र में 6, ब्रांस्क क्षेत्र में 5 तथा बेलगोरोद और वोल्गोग्राद क्षेत्रों में 1-1 ड्रोन गिराए गए।