विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

चीन को उम्मीद है कि पुतिन और मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे: विदेश मंत्रालय

चीन के सहायक विदेश मंत्री लियू बिन ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में 20 से अधिक विदेशी देशों के नेता तथा अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
Sputnik
शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन 31 अगस्त से 1 सितम्बर तक तियानजिन में आयोजित किया जाएगा।

लियू बिन ने कहा, "चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हैहे नदी के तट पर 20 से अधिक विदेशी नेताओं और 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे।"

सहायक विदेश मंत्री के अनुसार, आमंत्रित नेताओं में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हैं।

राजनयिक ने कहा कि "राष्ट्राध्यक्ष एससीओ के सफल अनुभव पर चर्चा करेंगे, संगठन के विकास की दिशा की रूपरेखा तैयार करेंगे, एससीओ के भीतर सहयोग पर आम सहमति बनाएंगे, तथा संगठन को साझा नियति वाले और भी अधिक एकजुट समुदाय के निर्माण के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ाएंगे।"

विश्व
चीन और भारत के साथ परमाणु संबंध जल्द ही विस्तार के लिए तैयार: रूस
विचार-विमर्श करें