विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

ट्रंप ने मलेशिया में ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला से की मुलाक़ात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मलेशिया में ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ उनकी बैठक के दौरान दोनों देशों के लिए कुछ समझौते किए जा सकते हैं।
Sputnik
ट्रंप ने कहा, "मुझे लगता है कि हम दोनों देशों के लिए काफ़ी अच्छे समझौते कर पाएंगे।"
लूला ने कहा कि वह ट्रंप के साथ अपनी बैठक के दौरान ब्राज़ील और अमेरिका के बीच संबंधों के मज़बूत होने को लेकर आशावादी हैं।
लूला ने अनुवादक के माध्यम से कहा, "ब्राज़ील और अमेरिका के बीच किसी और तरह के टकराव की कोई वजह नहीं है।"
दोनों नेताओं ने 26 अक्टूबर को कुआलालंपुर में आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान अपनी बैठक से पहले बात की।
जुलाई में अमेरिका द्वारा ब्राज़ील से आयात पर 50% दंडात्मक टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद ट्रंप और लूला के बीच यह पहली औपचारिक मुलाकात है।
विचार-विमर्श करें