विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

ईरान को मिला परमाणु वार्ता फिर से शुरू करने का प्रस्ताव

ईरानी सरकार की प्रवक्ता फ़तेमेह मोहजेरानी ने रविवार को बताया कि ईरानी विदेश मंत्रालय को ईरानी परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत पुनः प्रारंभ करने का प्रस्ताव मिला है।
Sputnik
शुक्रवार को इराकी समाचार एजेंसी बगदाद अल-यूम ने बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने ओमान के माध्यम से ईरान को एक संदेश भेजा है जिसमें इस वर्ष गर्मी में स्थगित हुई बातचीत को पुनः प्रारंभ करने का प्रस्ताव दिया गया है।
ईरानी समाचार एजेंसी एसएनएन ने मोहजेरानी के हवाले से कहा, "[ईरानी] विदेश मंत्रालय को ईरानी परमाणु मुद्दे पर बातचीत पुनः प्रारंभ करने के प्रस्ताव वाले संदेश मिले हैं।"
उन्होंने यह नहीं बताया कि ये संदेश किस देश ने भेजे हैं, लेकिन कहा कि इनका विस्तारित विवरण "उचित समय पर" प्रकाशित किया जाएगा।
Sputnik स्पेशल
क्या पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच ईरान शांति स्थापित कर सकता है?
विचार-विमर्श करें