मंत्रालय ने कहा कि "बीती रात, 11 नवम्बर को मास्को समयानुसार रात्रि 11:00 बजे से 12 नवम्बर को प्रातः 7:00 बजे तक, ड्यूटी पर तैनात वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा 22 यूक्रेनी मानवरहित हवाई वाहनों को रोका गया और नष्ट कर दिया गया।"
उनमें से रोस्तोव क्षेत्र के ऊपर आठ यूएवी, स्तावरोपोल क्षेत्र के ऊपर चार, तीन-तीन यूएवी ओर्योल और ब्रांस्क क्षेत्र के ऊपर और तुला क्षेत्र के ऊपर दो यूएवी मार गिराए गए। साथ ही कलुगा तथा मास्को क्षेत्र के ऊपर क्रमशः एक-एक यूएवी को यूएवी इंटरसेप्ट कर मार गिराया गया।