Sputnik स्पेशल

रूस ने बनाई त्रि-सेवा ड्रोन सेना, इसके बारे में क्या जानना चाहिए?

रूसी सशस्त्र बलों के पास अब वायु, थल और जल तीनों क्षेत्रों में एक समर्पित मानवरहित प्रणाली शाखा मौजूद है।
Sputnik
रूस की सेना के पास एकीकृत कमान, रुबिकॉन-प्रशिक्षित ऑपरेटर, बड़ी संख्या में मानव रहित वाहन हैं।
इसके अलावा हाल ही में भू-राजनीतिक चुनौतियों की वृद्धि के जवाब में रूस की परमाणु ट्रायड को नई हथियार प्रणालियों के साथ सुदृढ़ किया गया है।
रूस की खबरें
रूस ने नए ड्रोन सिस्टम वाले बलों का किया गठन
विचार-विमर्श करें